पाकिस्तान के कराची के एक कोर्ट में एक पिता ने अपनी बेटी को कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी.
स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ये घटना तब हुई जब कराची के सिटी कोर्ट में एक महिला ये बयान दर्ज करने आई थी कि उसने अपनी मर्ज़ी से शादी कर ली है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला वज़ीरिस्तान के आदिवासी इलाके की रहने वाली थी और उसने हाल में ही इलाके के एक डॉक्टर से शादी कर ली थी.
पुलिस ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी में दो पुलिसवाले घायल हो गए.
अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है और हथियार पुलिस मे ज़ब्त कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक अपनी मर्ज़ी से शादी करने के बाद लड़की ने घर छोड़ दिया था जिससे उसके पिता नाराज़ थे.
पाकिस्तान में इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं.
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के मुताबिक हर साल 650 लोगों की तथाकथित ‘ऑनर किलिंग’ की जाती है.