Jio True 5G : जियो का अब तक का सबसे बड़ा धमाका! एक साथ 50 शहरों में शुरू की..

Jio True 5G : जियो का अब तक का सबसे बड़ा धमाका! एक साथ 50 शहरों में शुरू की..


जियो ने 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों के साथ अपने अब तक के सबसे बड़े जियो ट्रू 5G रोल-आउट की घोषणा की। इसके साथ ही जियो ने कुल 184 शहरों में अपनी सर्विस फैला रखी है। आइये इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं।

भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत के 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। इसके रोलआउट के साथ Jio की True 5G सेवाएं अब पूरे भारत के 184 शहरों में लाइव हो चुकी हैं।

बना पहला ऑपरेटर

कंपनी ने यह भी बताया कि रिलायंस जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने वाली पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन शहरों में जियो यूजर्स को आज से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1Gbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा का अनुभव लेने के लिए जियो वेलकम ऑफर के साथ आमंत्रित किया जाएगा।

जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 अतिरिक्त शहरों में जियो ट्रू 5G सेवाएं शुरू करने को लेकर रोमांचित हैं, जिससे कुल संख्या 184 शहरों तक पहुंच गई है। यह न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में कहीं भी 5G सेवाओं के सबसे बड़े रोलआउट में से एक है।

Business National