मध्यप्रदेश के इंदौर में शाहरुख ख़ान की फ़िल्म पठान के सुबह के शो को कैंसिल कर दिया गया है. शहर के सपना संगीता मल्टीप्लेक्स में पठान का सुबह का शो था जिसके लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई थी, लेकिन जब एडवांस बुकिंग कर चुके लोग शो देखने पहुंचे तो उन्हें प्रदर्शन कर रहे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
पुलिस सिनेमा हॉल के बाहर मौजूद थी लेकिन उन्होंने किसी भी तरह से प्रदर्शनकारियों को नही रोका.
इसके बाद सिनेमा हॉल ने सुबह के पहले शो को कैंसिल कर दिया. इसके अलावा ग्वालियर में भी फ़िल्म के विरोध की ख़बरें सामने आ रही हैं.
लगभग चार साल बाद शाहरुख़ ख़ान बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं. 25 जनवरी को उनकी फ़िल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है.
बेंगलुरु के एक थिएटर के सामने बजरंग दल के सदस्यों ने फ़िल्म पठान का विरोध किया. उन्होंने फ़िल्म के पोस्टर जलाए. इसके अलावा कलबुर्गी में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया गया, बीती रात कर्नाटक के बेलगावी में एक थिएटर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया था.
इस फ़िल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ के रिलीज़ के समय से ही इसका विरोध शुरू हुआ और अब हिंदू संगठनों ने फ़िल्म की रिलीज़ का भी विरोध करना शुरू कर दिया है