लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 278 दिन बाद शुक्रवार को जेल से बाहर आ गया है। कोर्ट ने आशीष मिश्रा को 8 हफ्ते यानी 2 महीने की सशर्त जमानत दी है। आशीष को बहुत ही गोपनीय तरीके से जेल के पीछे वाले गेट से बाहर निकाला गया। आशीष खुद की गाड़ी से जेल के गेट से बाहर निकला। आशीष को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
आदेश के अनुसार 7 दिन के अंदर आशीष मिश्रा को यूपी और दिल्ली छोड़ना होगा। सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का आदेश बुधवार शाम तक लखीमपुर जेल नहीं पहुंच सका था। इसकी वजह से आशीष मिश्रा की रिहाई नहीं हो सकी थी। आशीष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी का बेटा है। उस पर लखीमपुर खीरी में अपनी जीप से आंदोलन कर रहे किसानों को कुचलकर मारने का आरोप है।