ईरान में यूरेनियम प्रोसेसिंग सेंटर के पास धमाका, सरकार ने कहा ‘माइक्रो ड्रोन’ से हुआ हमला

मध्य ईरान के इश्फ़हान शहर में सेना के एक ठिकाने पर बड़े धमाके की ख़बर है.

ईरान की सरकारी मीडिया आईआरआईबी और सरकारी न्यूज़ एजेंसी आईआरएनए ने रविवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय के हथियारों निर्माण करने वाले एक सेन्टर में धमाका हुआ है.

हालांकि कुछ कुछ देर बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ये धमाका ‘माइक्रो ड्रोन’ (छोटे मानवरहित ड्रोन) के ज़रिए किया गया था और एक ‘नाकाम हमला’ था.

एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि धमाके में अब तक कोई हताहत नहीं है.

सोशल मीडिया पर धमाके के वीडियो शेयर किए जा रहे. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यस्त सड़क के किनारे बने इस ठिकाने में अचानक पहले एक तेज़ धमाके के साथ आग का एक गोला दिखता है जिसके बाद धुंए का ग़ुबार उठता दिखाई देता है.

इश्फ़हान शहर ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा है और यहां यूरेनियम प्रोसेसिंग केंद्र हैं.

International