नेपाल से लाई गईं दो शालिग्राम शिलाएं गोखरपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंच गई हैं। इन्हें यहां से अयोध्या ले जाया जाएगा जहां पर इन शिलाओं से भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां बनाई जाएंगीं। दावा है कि ये शिलाएं करीब 6 करोड़ साल पुरानी हैं।
नेपाल में पोखरा स्थित शालिग्रामी नदी (काली गंडकी ) से यह दोनों शिलाएं जियोलॉजिकल और ऑर्किलॉजिकल विशेषज्ञों की देखरेख में निकाली गई हैं। 26 जनवरी को इन्हें सड़क मार्ग से अयोध्या भेजा गया। एक शिला का वजन 26 टन जबकि दूसरे का 14 टन है।