म्यांमार में नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी काउंसिल (NDSC) ने देश में लगी इमरजेंसी को बढ़ा दिया है, ताकि चुनाव तय समय पर न हो सकें। म्यांमार की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मिलिट्री जनता चीफ मिन ऑन्ग ह्लैंग ने काउंसिल मेंबर्स के सामने एक रिपोर्ट दाखिल की है जिसमें उन्होंने मिलिट्री रूल के दो साल का ब्योरा दिया था। इस रिपोर्ट में उन्होंने इमरजेंसी को बढ़ाने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है।