तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली की.
रैली में उन्होंने छत्रपति शिवाजी की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि वे देश में किसानों की सरकार बनाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर उनकी पार्टी की गाड़ियां महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के हर गांव में जाकर किसानों की समितियां बनाने का काम करेंगी.
उन्होंने कहा, “हम शिवनेरी में छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली जाएंगे, सिर झुकाएंगे और किसानों की सरकार बनाने की शपथ लेंगे. पूरे महाराष्ट्र में किसान समिति बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.”
लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले केसीआर की तेलंगाना के बाहर यह पहली रैली है. वे तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं.