योग गुरु रामदेव बाबा के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज

योग गुरु रामदेव बाबा के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज

राजस्थान में बाड़मेर ज़िले के चौहटन थाने में रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है.

बाड़मेर निवासी पठाई ख़ान की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले की जांच चौहटन थानाध्यक्ष बूटा सिंह बिश्नोई कर रहे हैं.

बाड़मेर ज़िला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मिडिया को बताया, “रविवार सुबह क़रीब 11 बजे चौहटन थाने को शिकायत दी गई.

जिसके आधार पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ 153ए, 295ए और 298 में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस जांच की जा रही है.

एफआईआर दर्ज करवाने वाले पठाई ख़ान ने कहा, “हिंदू भाइयों की एक सभा में बाबा रामदेव ने हमारे धर्म के बारे में ग़लत बोला है. इसलिए हमने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.”

योग गुरु बाबा रामदेव दो फ़रवरी को एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने बाड़मेर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए इस्लाम और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया.

Crime