चीन ने आक्रमण किया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे: सेना

चीन ने आक्रमण किया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे: सेना

भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि सेना लद्दाख में चीन के किसी भी आक्रामक मंसूबे का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा, राजनयिक और परिचालन स्तर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की स्थिति को हल करने के उपाय भी साथ-साथ चल रहे हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और तकनीकी माध्यमों से वर्चस्व कायम किया जा रहा है। उत्तरी कमान लगातार बढ़ते खतरों और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार और मनोबल की उच्च स्थिति में है। उन्होंने कहा, हम लोकतांत्रिक परंपरा बरकरार रखते हुए देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Uncategorized