अनाम गौठिया को अखिल भारतीय लेबर मनरेगा मॉनिटरिंग कमेटी का प्रदेश महामंत्री नियुक्ति किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद त्यागी जी द्वारा विश्वास जताते हुए इन्हें मनोनित किया है। इस नियुक्ति को 2023 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए किसान कांग्रेस की नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
देश के अन्य राज्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गरीब परिवारों को ग्राम पंचायत में ही सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाता है ताकि रोजी रोटी की तलाश में हो रहे पलायन को रोका जा सके। मनरेगा योजना के तहत सरकार द्वारा श्रमिकों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जाता है जिसके बाद उन्हें रोजगार प्रदान किया जाता है। इस योजना के लिए हर साल प्रत्येक लाभार्थी के लिए नया जॉब कार्ड तैयार किया जाता है। जिसकी मॉनिटरिंग लेबर मनरेगा मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा किए जाता है।