बार नवापारा में 11 सौ के आसपास बायसन का राज

बार नवापारा में 11 सौ के आसपास बायसन का राज

दुनिया में बायसन की संख्या लगभग 13,000 से 30,000 है, जिनमें से लगभग 85% भारत में मौजूद हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के बार नवापारा में वर्तमान में 11 सौ के आसपास बायसन हैं।

बार नवापारा तथा गोमर्डा अभयारण्य बायसन का लैंड स्कैप बन गया है। इन दोनों अभयारण्य के बायसन गरियाबंद वनमंडल के उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व तक पहुंच रहे हैं। वन अफसरों के मुताबिक बार नवापारा तथा गोमर्डा में वर्तमान में 18 सौ के करीब बायसन की मौजूदगी है। यहां के बायसन महासमुंद तथा धमतरी के रास्ते गरियाबंद तक पहुंच रहे हैं। वनभैंसे के बाद बायसन दूसरे नंबर का भारी भरकम वन्यजीव है। इस वजह से इस वन्यजीव का शिकार तेंदुए तथा अन्य हिंसक वन्यजीव नहीं कर पाते।

बायसन शेड्यूल-1 प्रजाति का वन्यजीव है। राज्य के ज्यादातर वनक्षेत्रों में बायसन पाए जाते हैं। राज्य में गोमर्डा, बार नवापारा तथा अचानकमार टाइगर रिजर्व में बहुतायत में बायसन दिख जाते हैं। बायसन झुंड में रहने वाला वन्यजीव है। इस वजह से मांसाहारी प्रजाति के वन्यजीव बायसन का जल्दी से शिकार नहीं कर पाते। राज्य के वनक्षेत्रों में बायसन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

इस वजह से बढ़ रहा कुनबा

बार नवापारा अभयराण्य गोमर्डा अभयारण्य से सटा हुआ है। दोनों अभयारण्य का कुल क्षेत्रफल चार सौ किलोमीटर के करीब है। इन दोनों अभयारण्य के एक बड़े भू-भाग में ग्रास लैंड है। शाकाहारी वन्यजीवों को पर्याप्त मात्रा में यहां चारा मिलता है। इस वजह से भी गोमर्डा तथा बार नवापारा में बायसन की संख्या बढ़ने की बात वन अफसर कह रहे हैं।

महासमुंद के रास्ते कॉरिडोर

बलौदाबाजार वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल के मुताबिक बार नवापारा महासमुंद वनमंडल से लगा हुआ है। यहां के बायसन विचरण करते हुए महासमुंद, धमतरी के रास्ते होते हुए गरियाबंद वनमंडल तक पहुंच रहे हैं। इसी तरह से बार नवापारा तथा गोमर्डा अभयारण्य को जोड़ने कॉरिडोर बना हुआ है। इसके चलते गोमर्डा से लेकर गरियाबंद तक बायसन का एक अलग कॉरिडोर बन गया है।

अकेले रहने पर तेंदुआ करता है हमला

वन्यजीव के जानकारों के मुताबिक बायसन का शिकार तेंदुआ या टाइगर तभी करता है, जब वह दल से भटक जाए। झुंड में रहने की वजह से टाइगर तथा तेंदुआ बायसन पर हमला नहीं कर सकता। तेंदुआ उसी बायसन की शिकार करता है, जो शावक या कमजोर हो। वाइल्ड डॉग भी झुंड में शामिल बायसन का शिकार नहीं कर पाते। बार नवापारा तथा गोमर्डा में वाइल्ड डॉग भी बहुतायत में हैं।

वर्जन

गरियाबंद पहुंच रहे बायसन

बार नवापारा में वर्तमान में 11 सौ के आसपास बायसन हैं। गोमर्डा तथा बार नवापारा के बायसन महासमुंद, धमतरी के रास्ते गरियाबंद पहुंच रहे हैं।

  • मयंक अग्रवाल, डीएफओ, बलौदाबाजार
Chhattisgarh