ग्रीन आर्मी द्वारा 15 जोन पदाधीकारीयों का शपथ ग्रहण सम्पन्न

ग्रीन आर्मी द्वारा 15 जोन पदाधीकारीयों का शपथ ग्रहण सम्पन्न

ग्रीन आर्मी के 15 जोन पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण आज वृन्दावन हाल सिवील लाईन रायपुर में संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी शशिकान्त यदु ने जानकरी देते हुए बताया कि ग्रीन आर्मी संस्था विगत 5 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये कार्य कर रही है जिसमें नगर निगम के तर्ज पर जोन वार्ड पदाधिकारीयों का गठन किया गया है।

जो कि संपूर्ण रायपुर शहर के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतू कार्य कर रही है। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष समस्त पदाधिकारीयों का सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का निर्वाचन किया जाता है जिसके तहत वर्ष 2023 हेतू भी 15 जोन पदाधिकारीयों का निर्वाचन किया गया। जिसमें चयनित पदाधिकारीयों को आज वृन्दावन हाॅल सिवील लाईन रायपुर में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा की उपस्थिति में शपथ अधिकारी अमिताभ दुबे जी द्वारा शपथ दिलाया गया और ग्रीन आर्मी के सेंट्रल कोरकमेटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।

आज के इस कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्व राज्य सभा सांसद माननीया श्रीमती छाया वर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन नेहा साल्मन जी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि का स्वागत शाल श्रीफल एवं पौधा प्रदान कर हरदीप कौर एवं गुरदीप टुटेजा जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम संयोजक श्री आशीष शर्मा जी रहे। पूर्व राज्य सभा सांसद माननीया श्रीमती छाया वर्मा जी ने अपने उदबोधन में कहा कि जब हम बडे कार्य करने निकलते है तो छोटी.छोटी बातों को नजरअंदाज करना पड़ता हैए तब जाकर हमें लक्ष्य की प्राप्ती होती है। ग्रीन आर्मी एक ऐसी संस्था है जो बहुत ही लंबे समय से पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। संस्था मोहन वर्ल्यानी जी द्वारा ग्रीन आर्मी के चारों विंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। आज इस कार्यक्रम मेें सेन्ट्रल कोर कमिटी पदाधिकारीयों के साथ ग्रीन आर्मी 15 जोन पदाघिकारी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफलता के लिये संस्था ब्लू विंग की चेयर पर्सन रात्रि लहरी ने आभार व्यक्त किया है।

Chhattisgarh