लोकसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दिया। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के संबंधों लेकर हमला किया था। राहुल ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के संदर्भ में कई सवाल सीधा पीएम मोदी से किया था। पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा में विस्तार से विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने अडानी पर राहुल के सवालों पर कुछ नहीं कहा। विपक्ष के भारी शोरगुल के बीच पीएम मोदी का भाषण शुरू हुआ लेकिन पूरे भाषण के दौरान मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे सदन में गूंजते रहे। आज की सबसे बड़ी और खास बात यही है कि पीएम मोदी के पूरे भाषण के दौरान राज्यसभा में नारे लगते रहे।