Covid Update: छह देशों से भारत आने वालें यात्रियों को मिली छूट, नियमों को बदला गया, अब नहीं करना होगा यह काम

Covid Update: छह देशों से भारत आने वालें यात्रियों को मिली छूट, नियमों को बदला गया, अब नहीं करना होगा यह काम

भारत सरकार ने कोरोना की वजह से छह देशों के लिए अनिवार्य किए गए नियमों में राहत दे दी है। अब इन देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना की जांच रिपोर्ट और ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को अपलोड करने के नियम से राहत दे दी है। जिन छह देशों से आने वाले या इन देशों से होकर आने वाले यात्रियों को सहूलियत दी गई है, उनमें चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान शामिल हैं।

हालांकि, दो फीसदी यात्रियों की होने की वाली रेंडम टेस्टिंग जारी रहेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया है।

International