Turkey Earthquake: तुर्की में NDRF की मदद के हाथ, मलबे में फंसी 8 साल की बच्ची को सुरक्षा निकाला गया

Turkey Earthquake: तुर्की में NDRF की मदद के हाथ, मलबे में फंसी 8 साल की बच्ची को सुरक्षा निकाला गया


अंकारा: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से हालात हर दिन बदतर होते जा रहे हैं। भारत दोनों देशों में ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत मदद पहुंचा रहा है। भारत से राष्ट्रीय NDRF की टीम भी तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। इस बीच एनडीआरएफ की टीम ने तुर्की में भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मलबे में फंसी 8 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया है। वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 22765 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की संख्या 75 हजार के करीब बताई जा रही है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी। एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा कि तुर्की सेना के जवानों के साथ गाजियांटेप प्रांत के नूरदगी शहर में अभियान चलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने गुरुवार को इसी इलाके से 6 साल की एक बच्ची को रेस्क्यू किया था। गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी थी।

https://twitter.com/NDRFHQ/status/1624052775582674947?t=K-zIdnjAb9LFs1TYOjVzWg&s=19

प्रवक्ता ने कहा, “बचावकर्ताओं ने अब तक मलबे से दो लोगों की जान बचाई है और 13 शव निकाले हैं. एनडीआरएफ का बचाव अभियान 7 फरवरी से तुर्की के प्रभावित इलाकों में जारी है।

International