अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने एक और फ़्लाइंग ऑब्जेक्ट यानी उड़न तश्तरी को अपने मुल्क की सरहदों में मार गिराया है.
बीते हफ़्ते में ये चौथी बार है जब अमेरिका ने देश के आसमान में दिखने वाले फ़्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बारे में आदेश दिया था, जिसके बाद लड़ाकू विमानों ने कनाडा बॉर्डर के पास लेक ह्यूरन में इस फ़्लाइंग ऑब्जेक्ट को सोमवार तड़के मार गिराया.
अमेरिका ने बताया कि 20 हज़ार फ़ीट पर उड़ रहा ये ऑब्जेक्ट कर्मशियल एयर ट्रैफ़िक में बाधा पैदा कर सकता था.
ऐसा ही एक ऑब्जेक्ट शनिवार को मोंटाना के पास भी दिखा था. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक़, ये ऑब्जेक्ट मानवरहित था और इससे किसी तरह का कोई सैन्य ख़तरा नहीं था.
इस ऑब्जेक्ट को एफ़-16 लड़ाकू विमान ने मार गिराया है.
इससे पहले चार फ़रवरी को अमेरिका के आसमान में एक गुब्बारा दिखा था जिसे अमेरिकी सरकार ने चीन का जासूसी ग़ुब्बारा बताया था.
ग़ुब्बारे के मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ा था और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपना चीन दौरा तक रद्द कर दिया था.
शुरुआती निगरानी के बाद अमेरिका ने इस ग़ुब्बारे को भी निशाना लगाकर मार गिराया था.
इस घटना के सामने आने के बाद भी तीन ऐसे मौक़े और रहे, जब आसमान में दिख रहे ऑब्जेक्ट को अमेरिका ने अपने देश में मार गिराया था.
हालांकि अधिकारियों ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ये ऑब्जेक्ट कहां से आए हैं और इनका मक़सद क्या था? इस बात का पता लगाने के लिए अमेरिका और कनाडा दोनों देश काम कर रहे हैं.