महिला ‘आईपीएल’ में आज होगी नीलामी, कितने रुपये का खेल?

महिला ‘आईपीएल’ में आज होगी नीलामी, कितने रुपये का खेल?

इंडियन प्रीमियर लीग की ही तरह आज यानी सोमवार को वीमेन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी होगी.

ये नीलामी मुंबई में होगी. वीमेन प्रीमियर लीग के मैच 4 से 26 मार्च के बीच खेले जाएंगे. ये पहली बार है, जब वीमेन प्रीमियर लीग हो रहा है.

जानिए इस नीलामी की कुछ ख़ास बातें

वीमेन प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें होंगी.
नीलामी में 1525 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें से 448 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगी.
अधिकतम 90 खिलाड़ियों को ख़रीदा जाएगा.
हर टीम में लगभग 15 से 18 खिलाड़ी हो सकती हैं.
प्रत्येक टीम में छह विदेशी खिलाड़ी हो सकती हैं. ऐसे में पूरे टूर्नामेंट में लगभग 30 विदेशी महिला खिलाड़ी दिख सकती हैं.
टूर्नामेंट में कुल 22 मैच होंगे. हर टीम के लिए नीलामी का बजट 12 करोड़ रुपये है.
नीलामी में खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक में ख़रीदा जाएगा.

ईएसपीएन क्रिकइंफ़ो की ख़बर के मुताबिक़, नीलामी के टॉप ब्रैकेट यानी सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में 24 खिलाड़ी हो सकते हैं और इनमें 10 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

जिन भारतीय खिलाड़ियों पर नीलामी में नज़र रहेगी उनमें ये नाम शामिल हैं- हरमन प्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, जेमिमा, शेफ़ाली वर्मा, पूजा, ऋचा घोष, स्नेह राणा और मेघना सिंह.

वीमेन प्रीमियर लीग में सबसे युवा खिलाड़ियों में शबनम, विन्नी और सोनम यादव के नाम हैं. वहीं, सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में 41 साल की लतिका कुमारी का नाम शामिल है.

Sports