दक्षिण अफ़्रीका से लाए गए 12 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है. इससे पहले पिछले साल 17 सितंबर को पीएम मोदी आठ चीतों को इसी पार्क में छोड़ चुके हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे.
इस नेशनल पार्क में अब चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है. इससे पहले इन चीतों को नामीबिया से लाया गया था. इन 12 चीतों में सात नर चीते हैं जबकि पांच मादा.
चीतों को लेकर वायु सेना का विमान शनिवार सुबह ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचा. फिरे उन्हें चार हेलिकॉप्टरों की मदद से कूनो नेशनल पार्क लाया गया.
पार्क में चीतों को रखने के लिये क्वारेंटाइन बाड़े तैयार किये गये हैं जहां पर शुरुआत में उन्हें रखा जायेगा. इसके कुछ महीनों बाद ही इन्हें पार्क के अंदर छोड़ा जायेगा. अभी इन पर लगातार निगरानी रखी जायेगी.