राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 से युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। अधिकारिक सूत्रों की माने तो यह राशि 2500 रुपये तक प्रति माह हो सकती है। हालांकि राज्य के अधिकारियों ने एक हजार रुपये से लेकर एक से ढाई हजार रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने के लिए प्रस्ताव दिया है।
प्रदेश में अनुमानित 10 लाख युवाओं को यह भत्ता देने का लक्ष्य है। इसके अनुसार सरकार को कितना भार आएगा, यह तय करके प्रस्ताव मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में 20 फरवरी को होेने जा रही मंत्री परिषद की बैठक में रखा जाएगा। हालांकि राज्य सरकार पहले पंजीयन कराएगी कि प्रदेश में अब तक कितने बेरोजगार हैं। प्रदेश्ा के बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषण्ाा मुख्यमंत्री बघेल ने इस वर्ष गण्ातंत्र दिवस के अवसर पर किया था।