कांग्रेस ने कहा- उसके बिना विपक्षी एकता की कोशिश असफल होगी

कांग्रेस ने कहा- उसके बिना विपक्षी एकता की कोशिश असफल होगी

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपने तीन दिवसीय चिंतन सत्र की जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर में शीर्ष नेतृत्व विपक्षी एकता को मजबूत करने की दिशा दिखाएगा. कांग्रेस के बिना ऐसी कोई भी कोशिश असफल साबित होगी.

रायपुर में 24 फरवरी को कांग्रेस का का तीन दिवसीय चिंतन सत्र होने वाला है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी की संचालन समिति सत्र के पहले दिन मिलेगी और ये फ़ैसला लेगी कि कांग्रेस कार्य समिति के लिए चुनाव होंगे या नहीं. ये समिति कांग्रेस की निर्णय लेने वाली शीर्ष समिति है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकसाथ लाने में अपनी भूमिका के बारे में जानती है ताकि बीजेपी को सत्ता से हटाया जा सके.

वेणुगोपाल ने कहा, ”कांग्रेस पहले ही पहल कर चुकी है और कई राजनीतिक दलों के संपर्क में है. विपक्षी दलों को एकसाथ लाने के लिए कांग्रेस ने साफ़तौर पर पहल की है और हम उन्हें साथ लाएंगे

National Uncategorized