महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी पर साधा निशाना- ‘जो इनके साथ रहेगा वो ठीक है लेकिन…’

महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी पर साधा निशाना- ‘जो इनके साथ रहेगा वो ठीक है लेकिन…’

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने आज जम्मू में क्षेत्र की डेमोग्राफ़ी और डोगरा समुदाय का मुद्दा उठाया.

पीडीपी चीफ़ ने एक जनसभा में पूछा कि “डोगरा लोग कहां हैं? हमारे लेफ्टिनेंट गवर्नर डोगरा समुदाय के क्यों नहीं हैं? पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पद डोगरा समुदाय के लोगों को क्यों नहीं दिए जा रहे हैं?”

उन्होंने कहा, “मैं जम्मू के लोगों से कहना चाहूंगी कि अगर उन्हें लगता है कि ये (बीजेपी) मुसलमानों के पीछे पड़े हैं तो आप इस ख़ाब से बाहर निकल जाइए. ये कोई राष्ट्र नहीं बनाना चाहते ये बस बीजेपी राष्ट्र बनाना चाहते हैं.”

महबूबा मुफ़्ती ने आगे कहा, “जो इनके साथ रहेगा वो ठीक है लेकिन जो इनके साथ नहीं रहेगा उसकी हालत ये मुसलमानों से भी बदतर कर देंगे. जिन्हें लगता है ये उनकी जमात है, ये उनकी नहीं संघ, गोडसे की जमात है। ये वो जमात है जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में कोई हिस्सा नहीं लिया.”

National