महिला नेता का विवादित बयान, कहा- तेलंगाना भारत का अफ़ग़ानिस्तान है और केसीआर तालिबान

महिला नेता का विवादित बयान, कहा- तेलंगाना भारत का अफ़ग़ानिस्तान है और केसीआर तालिबान

तेलंगाना की राजनीतिक पार्टी वाईएसआरटीपी की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने मुख्यमंत्री केसीआर पर ज़ुबानी हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि तेलंगाना भारत का अफ़ग़ानिस्तान है और केसीआर इसके तालिबान हैं.

महबूबाबाद में रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं कहना चाहती हूं कि केसीआर एक तानाशाह हैं. तेलंगाना में भारतीय संविधान काम नहीं करता यहां सिर्फ़ केसीआर का संविधान चलता है.”

”तेलंगाना भारत का अफ़ग़ानिस्तान है और केसीआर इसके तालिबान हैं. इसलिए तेलंगाना में ऐसा हो रहा है. केसीआर लोकतांत्रिक भाषा नहीं समझते. हमें शायद दोबारा अदालत जाना पडे़ और फिर से अनुमति लेनी पड़े.”

इसके बाद रविवार को वाईएस शर्मिला को महबूबाबाद के विधायक और भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) के नेता शंकर नायक के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में हिरासत में ले लिया है.

क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शर्मिला को महबूबाबाद से हैदराबाद ले जाया गया. उनके ख़िलाफ़ शांति बिगाड़ने के मकसद से अपमान करने के लिए धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वाईएस शर्मिला ने एक सभा में शंकर यादव पर अपने वादे पूरे ना करने का आरोप लगाया था. शर्मिला पर आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

बीआरएस नेताओं ने उनके बयान के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी किया था.

National