पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने देश की ख़राब आर्थिक स्थिति को लेकर कहा है कि हम पहले ही ”दिवालिया हो चुके हैं और एक दिवालिया देश में रह रहे हैं.”
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता ख्वाजा आसिफ़ सियालकोट में एक निजी कॉलेज के कॉन्वोकेशन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देश में हो रही चरमपंथी घटनाओं का ज़िक्र करते हुए पिछली सरकारों पर चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
रक्षा मंत्री ने कहा, ”कल सारी रात दहशतगर्दी का मुक़ाबला हमारे सिक्योरिटी के लोग करते रहे. कीमती जानें गईं. कौन हमारे मुल्क में दहशतगर्दी लेकर आया. किसने ऐसे खेल खेले कि दहशतगर्दी हमारा मुक़द्दर बन गई.”
”हम एक दिवालिया मुल्क के रहने वाले हैं. आपने सुना होगा कि डिफॉल्ट हो रहा है या दिवालिया हो रहा है या मेल्टडाउन हो रहा है. वो हो चुका है. हमारे हुक्मरानों ने पाकिस्तान के अंदर दहशतगर्दी ईजाद की. हम खुद इसे लेकर आए हैं. साल-डेढ़ साल पहले इन्हें दोबारा लाकर पाकिस्तान की सरज़मीं पर बसाया गया था. ये कहकर कि ये अमनपसंद हो गए हैं और पाकिस्तान के क़ानून के मुताबिक ज़िंदगी गुज़ारेंगे. ”
पाकिस्तान में बिगड़े आर्थिक हालात के बीच चरमपंथी हमले भी बढ़ गए हैं. पाकिस्तान के पास लगभग 8.70 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार है जिससे करीब दो हफ़्ते के आयात का भुगतान हो सकता है.
ऐसे में पाकिस्तान की सरकार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत पैकेज की उम्मीद है लेकिन अभी उसे लेकर कोई अंतिम फ़ैसला नहीं हो पाया.
, इस बीच पाकिस्तान में लगातार चरमपंथी हमले भी हुए हैं. इनमें खासतौर से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया है.