पाकिस्तान : इमरान ख़ान ने दिया जेल भरो का नारा, ज़ंजीर बांधकर गिरफ़्तारी देने पहुंचे समर्थक

पाकिस्तान : इमरान ख़ान ने दिया जेल भरो का नारा, ज़ंजीर बांधकर गिरफ़्तारी देने पहुंचे समर्थक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई ने बुधवार को लाहौर से जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया.

इमरान की पार्टी ने कहा है कि देश में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. संविधान की अवमानना की जा रही और देश दिवालिया होने की ओर बढ़ रहा है. लिहाजा ये जनता के उठ खड़े होने का वक्त है.

इमरान ख़ान ने कहा,” ऐसा लग रहा है कि देश में कोई शासन नहीं है. अदालत ने पंजाब में 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने को कहा है लेकिन सरकारी संस्थाएं ऐसा करने को तैयार नहीं दिखतीं. ”

उन्होंने कहा, ”अगर देश के दो प्रांतों में 90 दिनों के अंदर चुनाव नहीं हुए तो संवैधानिक संकट खड़ा हो जाएगा. इससे देश में जंगलराज हो जाएगा. ”

इमरान की पार्टी पीटीआई ने एक महीने पहले पंजाब और खैबर पख़्तूनख्वा प्रांत में अपनी सरकारें भंग कर दी थी.

International