झारखंड: कड़कनाथ मुर्गे में बर्ड फ्लू की पुष्टि

झारखंड: कड़कनाथ मुर्गे में बर्ड फ्लू की पुष्टि

झारखंड के बोकारो ज़िले में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिलने के बाद एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों और बत्तखों समेत करीब 4 हज़ार पक्षियों को मारा जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लोहांचल के फार्म में कड़कनाथ नस्ल के मुर्गे में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई है. इस फार्म पर 800 पक्षियों की मौत हो गई और 103 पक्षियों को मारना पड़ा.

पशु स्वास्थ्य और उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ. बिपिन बिहारी महथा ने समाचार स्थानीय मीडिया को बताया, “फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों और बत्तखों समेत कुल 3 हजार 856 पक्षियों को मारने के लिए पहचान की गई है.”

उन्होंने बताया कि फार्म में 2 फरवरी से ही पक्षी मरने लगे थे, जिसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए. रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि हुई है.

National