दक्षिण Italy (इटली ) के तट पर एक नाव के डूबने से क़रीब 60 प्रवासियों की मौत हो गई है. मरने वालों में 12 बच्चे भी हैं. वहीं दर्ज़नों लोग लापता हैं.
ये भी पढ़ें: CG News: कांग्रेस अधिवेशन का आखिरी दिन; खड़गे और राहुल करेंगे संबोधित, इन तीन प्रस्ताव पेश करेगी पार्टी
इटली (Italy)की न्यूज़ एजेंसी एन्सा ने बताया है कि मरने वालों में कुछ महीने का एक बच्चा भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि प्रवासी मज़दूरों को लेकर तुर्की से आ रही नाव बीच समुद्र में दो टुकड़ों में टूट गई.
यह हादसा तब हुआ जब यह नाव कालाब्रिया के क्रोटोन शहर के तट पर पड़ाव डालने वाली थी.
इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेला के अनुसार, नाव पर सवार कई लोग ख़राब हालातों से बचकर इटली जा रहे थे.
नाव पर सवार लोगों में अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, सोमालिया और ईरान के नागरिक शामिल थे.
प्रशासन अभी भी तलाशी और बचाव अभियान चला रहा है.