G-20: चीन के विदेश मंत्री भारत में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे, जयशंकर से वार्ता की संभावना

G-20: चीन के विदेश मंत्री भारत में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे, जयशंकर से वार्ता की संभावना

बीजिंग, चीन के विदेश मंत्री चिन गांग इस सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे और दो मार्च को जी-20(G-20 )समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। दौरे के दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं।.

पिछले साल दिसंबर में विदेश मंत्री और ‘स्टेट काउंसलर’ वांग यी की जगह लेने के बाद चिन की यह पहली भारत यात्रा होगी। वर्ष 2019 में सीमा प्रबंधन तंत्र के विषय पर विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता में शामिल होने के लिए वांग यी ने नयी दिल्ली की यात्रा की थी। वांग और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल विशेष प्रतिनिधि थे।.

International