कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सेना के लिए छोटे हथियारों के एक बड़े सौदे में उसने अदानी ग्रुप के साथ ‘खुलेआम पक्षपात’ किया और ‘अनुचित लाभ’ पहुंचाया है.
कांग्रेस पार्टी ने ‘हम अदानी के हैं कौन’ सिरीज़ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र से तीन सवाल किए हैं.
ये पढ़ें:क्यों मिले अमित शाह से पंजाब के CM भगवंत मान
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 15 फ़रवरी को प्रधानमंत्री से उनके क़रीबी मित्र गौतम अदानी को भारत-इसराइली डिफ़ेंस पार्टनरशिप का एक बड़ा हिस्सा सौंपे जाने के बारे में सवाल पूछा था।
जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “जी-20 के विदेश मंत्रियों को प्रधानमंत्री ज्ञान दे रहे हैं लेकिन वो एचएएचके (हम आडानी के हैं कौन)-20 से भाग नहीं सकते.”
उन्होंने अपने ट्वीट में इस हथियार सौदे में प्रधानमंत्री की भूमिका के बारे में सवाल खड़ा किया है.
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अदानी ग्रुप पर शेयर मैनीपुलेशन और फ़्रॉड समेत कई आरोप लगाए थे जिसके बाद अदानी ग्रुप के शेयर काफ़ी नीचे चले गए. कांग्रेस तभी से लगातार आरोप लगा रही है.
हालांकि अडानी ग्रुप ने इन सारे आरोपों का खंडन किया है और इन्हें झूठा बताया है.