IND vs AUS।रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीसरा टेस्ट मैच हार गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 9 विकेट से यह मैच अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों को हार का जिम्मेदार बताया।
दरअसल, इस टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित काफी निराश नजर आए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए रोहित ने कहा…
”जब आप टेस्ट हारते हैं तो काफ़ी खामियां निकलती हैं। हमने पहली पारी में पर्याप्त रन नहीं बनाए। जब उन्हें 88 रन की बढ़त मिली तो हमें ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे। हमने डब्ल्यूटीसी या अहमदाबाद की बात नहीं सोची है।”
”हमें समझना है कि क्या सही हुआ और क्या हमें बेहतर करना होगा। चुनौतीपूर्ण पिचों पर आपको साहसी होना पड़ता है लेकिन हमने शायद उन्हें एक जगह पर टप्पा खिलाने का बार-बार मौका दिया। नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाज की और उन्होंने एक के बाद एक विकेट चटकाए।”