Bangladesh (बांग्लादेश) में ऑक्सीजन प्लांट में धमाका 5 लोगो की मौत

Bangladesh (बांग्लादेश) में ऑक्सीजन प्लांट में धमाका 5 लोगो की मौत

Bangladesh के चिट्टागांव में एक ऑक्सीजन प्लांट में हुए धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया है.

हालांकि देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी था.

अग्निशमन दल ने रात को ही आग को काबू कर लिया था.

चिट्टागांव के वरिष्ठ असिस्टेंट कमिश्नर मोहम्मद तोहीदुल इस्लाम ने मिडिया को बताया कि प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है और मारे गए लोगों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

तोहीदुल इस्लाम ने कहा, “बचाव कार्य चल रहा है. लोगों के इलाज के लिए प्रयास किया जा रहा है. अभी तक 5 लोगों के शव मिले हैं और 22 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.”

वहीं अस्पताल में मौजूद फोटो पत्रकार श्यामलाल नंदी का कहना है कि अस्पताल में घायल और मारे गए लोगों की भीड़ लग रही है.

जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन प्लांट में धमाका शाम 4.30 बजे के क़रीब हुआ.

चश्मदीदों के मुताबिक धमाके में ऑक्सीजन प्लांट की इमारत लगभग पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

पिछले साल इस ऑक्सीजन प्लांट के पास ही बीएम कंटेनर डिपो में हुए धमाके में कम से कम 50 लोग मारे गए थे. ये धमाका 4 जून 2022 को हुआ था.

International