मरवाही के बहुचर्चित nature camp scamमामले में रेंजर और डिप्टी रेंजर निलंबित

मरवाही के बहुचर्चित nature camp scamमामले में रेंजर और डिप्टी रेंजर निलंबित

मरवाही के बहुचर्चित नेचर कैम्प घोटाले के मामले में पीसीसीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमे मरवाही वनपरिक्षेत्र अधिकारी दरोगा सिंह मराबी और सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मान सिंह श्याम को निलंबित कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।

दरअसल मामला मरवाही के नेचर कैंप और साल्हेकोटा वन प्रबंधन समिति से जुड़ा हुआ है। जहां मरवाही रेंज के साल्हेकोटा वनप्रबंधन समिति अंतर्गत आने वाले नेचर कैम्प गगनई में नेचर कैम्प प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गगनई के नाम से फर्जी वनसमिति गठित कर 42 लाख रुपए की राशि निकाल ली गई थी। मामले की शिकायत वनप्रबंधन समिति साल्हेकोटा के अध्यक्ष द्वारा डीएफओ कार्यालय सहित वन विभाग के आला अधिकारियों से की गई थी।

इसे लेकर सीसीएफ के निर्देश पर बिलासपुर डीएफओ कुमार निशांत समेत त्रिस्तरीय जांच समिति गठित की गई थी और मरवाही डीएफओ ने घोटाले के आरोपी बीटगार्ड सुनील चौधरी को पहले निलंबित किया। साथ ही ऐंठी के डिप्टी रेंजर द्वारिका रजक, मरवाही के दो डिप्टी रेंजर अष्वनी दुबे और इंद्रजीत कंवर पर निलंबन की कार्रवाई की गई। वहीं अब पूरी जांच रिपोर्ट के बाद रायपुर पीसीसीएफ ने मरवाही के वन परिक्षेत्र अधिकारी और धनपुर के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी को निलंबित किया है ।

Chhattisgarh