आरंग । धीवर समाज आरंग नगर का प्रतिवर्षानुसार होने वाले वार्षिक आम सभा व होली मिलन समारोह कार्यक्रम,स्थानीय आरंग नगर के बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था , कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्य देव प्रभु श्री राम चन्द्र जी की आरती व श्री बागेश्वरनाथ जी के पूजन व तिलक वंदन से प्रारंभ हुआ । जिसमे सामाजिक कटुम्बजनों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं प्रदान किया।तत्पश्चात सामाजिक परंपरा अनुरूप प्रकरणों के निराकरण हेतु सभापति मनोनयन कर कोषाध्यक्ष द्वारा समस्त आय -व्यय का ब्यौरा कटुम्बजनों के समक्ष प्रदान किया गया । बैठक में उपस्थित धीवर समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजन , मातृशक्तियां व युवाओ ने सामाजिक एकता व विकास पर अपना अपना विचार प्रकट करते हुए समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया व सभी के उपस्थिति में नगर स्तरीय सामाजिक प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। नगर धीवर समाज के अध्यक्ष डॉ तेजराम जलक्षत्री ने समाज को संबोधित करते हुए हिन्दू समाज पर अवैध धर्मांतरण के विषय पर चिंतन जाहिर करते हुए ,धर्म के प्रति जागरूक रहने तथा समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने व नशापान से दूर रहने की बात कहते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं प्रदान की। नगर धीवर समाज उपाध्यक्ष व पूर्व एल्डरमेंन न.पा.प. आरंग सदाराम जलक्षत्री ने भी सामाजिक उत्थान तथा युवाओ व नारी शक्तियों का समाज मे योगदान भूमिका पर प्रकाश डालते हुए। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री मा. शिवकुमार डहरिया जी का समाज के प्रति सहयोगात्मक भाव को प्रकट कर सामाजिक भवन तथा अतरिक्त मंच व शौचालय निर्माण हेतु 6 लाख की राशि स्वीकृत करने पर धन्यवाद व आभार भी व्यक्त किया।
उक्त बैठक व होली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीवर समाज के वरिष्ठ सलाहकार संरक्षक सुकलूराम जलक्षत्री,शिवकुमार, बृजलाल जलक्षत्री, बलदाऊ जलक्षत्री , कोषाध्यक्ष रमन लाल जलक्षत्री, सहसचिव रूपेश जलक्षत्री, दिलीप जलक्षत्री, परगना अध्यक्ष रामानंद धीवर, उपाध्यक्ष भीम जलक्षत्री, कोषाध्यक्ष चिंताराम धीवर, छोटेलाल, गंगाप्रसाद, पार्षद शंकरलाल जलक्षत्री,साधुराम, लल्लू जलक्षत्री,रविआनंद, ललितराम, कुंदन, रूपेश,राजू, कृष्णकुमार,खेलावन,महिलाप्रकोष्ठ से रजनी जलक्षत्री ,कुसुम, ओमेश्वरी, चंद्रकांता, युवाप्रकोष्ठ से प्रदेश महासचिव सुशील जलक्षत्री, अमित जलक्षत्री, दुर्गेश जलक्षत्री, चमन जलक्षत्री, प्रीतम जलक्षत्री, देव जलक्षत्री, सतीश जलक्षत्री, जीतू, यशवंत,राकेश, भूषण, नीरज, आकाश,जनक, लक्की, राजकुमार ,मनीष, गोपी, समाजसेवक गणेश व किशोर सहित नगर धीवर समाज के समस्त कुटुंबजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन व आभार सचिव भूषण जलक्षत्री व रूपेश जलक्षत्री ने किया।