नेपाल में इन दिनों एक नया राजनीतिक विवाद देखने को मिल रहा है.
यह विवाद नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के उस प्रस्ताव के सार्वजनिक होने के बाद हो रहा है, जिसमें भारत ने चीन की सीमा से लगे हिमालयी ज़िले मुस्तांग में एक बौद्ध कॉलेज के निर्माण के लिए नेपाल को वित्तीय सहायता देने का प्रस्ताव दिया था.
नेपाल में विपक्षी पार्टी सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस प्रस्ताव को लेकर सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की है. हालांकि नेपाल की मौजूदा सरकार पहले ही इस प्रस्ताव का खंडन कर चुकी है.
इसके बाद भी नेपाल में इस मामले पर चर्चा और बहस जारी है. कई लोग कह रहे हैं कि यह मामला नेपाल की भू-राजनीतिक स्थिति के लिहाज़ से संवेदनशील मामला है.