अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप जिताने वाले लियोनल मेसी और फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे की मौजूदगी के बावजूद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी/PSG) की टीम UEFA चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ-16 में हारकर बाहर हो गई है। एम्बाप्पे और मेसी की मौजूदगी भी पीएसजी को चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ जीत नहीं दिला पाई। लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में जर्मनी के क्लब ने पीएसजी को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पहले चरण का अंतिम-16 का मुकाबला भी बायर्न ने 1-0 से जीता था।
लियोनल मेसी भी मैच के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और फैन्स को प्रभावित करने में असमर्थ दिखे। मैच खत्म होने के बाद पीएसजी की हार और टूर्नामेंट से बाहर होने से बौखलाए एक फैन ने मेसी को धक्का देकर गिराना चाहा। हालांकि, वह नाकाम रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/kmbappe_98/status/1633587792377970688?t=3XSbuYttrDqRErbq5kkz5w&s=19
दरअसल, एक शख्स ऑन-फील्ड सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने में कामयाब रहा और मैदान में घुस आया। म्यूनिख के एलियांज एरिना में जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख के खिलाफ पीएसजी की हार के बाद एक फैन मेसी की ओर दौड़ा। हालांकि, मेसी को धक्का देने से पहले ही वह फिसल कर गिर गया। ऐसे में मेसी बाल-बाल बच गए। तभी सुरक्षाकर्मी भी आनन-फानन में मैदान में पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।