ईडी ने बताया लालू प्रसाद यादव के परिवार के ठिकानों पर छापेमारी में क्या-क्या मिला

ईडी ने बताया लालू प्रसाद यादव के परिवार के ठिकानों पर छापेमारी में क्या-क्या मिला

प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान जारी करके कहा है कि रेलवे में ज़मीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में शनिवार को 24 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.

ईडी ने बताया है कि इस दौरान एक करोड़ रुपए अघोषित कैश बरामद हुआ है जिसमें 1900 डॉलर भी शामिल हैं. ईडी के मुताबिक 540 ग्राम सोना और डेढ़ किलो सोने की जूलरी भी ज़ब्त की गई है.

ईडी ने कहा है कि अभी तक की गई खोजबीन में अपराध के ज़रिए जमा की गई 600 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला है.

ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली में चार लाख रुपए की क़ीमत में ख़रीदे गए एक बंगले की वास्तविक क़ीमत 150 करोड़ रुपए है.

National