ईडी दफ़्तर में चली लगभग कई घंटे लंबी पूछताछ के बाद भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता दफ़्तर से बाहर निकल आई हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी और एमएलसी सदस्य के. कविता के ख़िलाफ़ दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के संबंध में जांच कर रहा है.
शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने के. कविता को पूछताछ के लिए अपने दफ़्तर बुलाया था.
बीआरएस के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद और तेलंगाना के कई शहरों में के. कविता से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन किया.
दिल्ली में भी के. चंद्रशेखर राव के घर के बाहर बीआरएस के विधायक और सांसद जुटे रहे.
प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि के. कविता दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में शामिल हैं.
6 मार्च को ईडी ने के. कविता के क़रीबी कारोबारी अरुण पिल्लई को गिरफ़्तार किया था.
ईडी का आरोप है कि पिल्लई के. कविता के लिए काम करते हैं और उनकी तरफ़ से दिल्ली की शराब नीति के संबंध में होने वाली बैठकों में शामिल होते थे.
ईडी का आरोप है कि ‘साऊथ कार्टल’ ने शराब नीति को अपने पक्ष में प्रभावित करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए दिए.