यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस के बीच सीधे टकराव की स्थिति…

यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस के बीच सीधे टकराव की स्थिति…

रूसी लड़ाकू विमान से टकराया अमेरिकी ड्रोन, काला सागर में समाया

अमेरिकी सेना ने बताया है कि अमेरिकी मानवरहित ड्रोन रूसी लड़ाकू विमान से टकराने के बाद काला सागर में समा गया है.

ये घटना बताती है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस के बीच सीधे टकराव होने का जोख़िम कितना बढ़ रहा है.

अमेरिका ने कहा है कि ये ड्रोन अंतरराष्ट्रीय एयरस्पेस में अपनी नियमित उड़ान पर था जब दो रूसी लड़ाकू विमानों ने इसे इंटरसेप्ट करने की कोशिश की.

वहीं, रूस ने कहा है कि ये ड्रोन तेजी से अपना मार्ग बदलने के बाद क्रैश हो गया.

रूस ने उन ख़बरों का खंडन किया है जिनमें दोनों विमानों के संपर्क में आने की बात की गयी है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने ये भी बताया है कि एमक्यू – 9 रीपर ड्रोन अपना ट्रांसपॉन्डर ऑफ़ करके उड़ रहा था.

ट्रांसपॉन्डर वो कम्युनिकेशन डिवाइसेज़ हैं जिनकी मदद से एयरक्राफ़्ट को ट्रैक किया जाता है.

रीपर ड्रोन सर्विलांस एयरक्राफ़्ट होते हैं जिनके डैने 20 मीटर लंबे होते हैं.

International