भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश में कोविड काल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दिए जाने की ओर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। इस पर शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह बोले, यह सही है, कुछ परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर आंदोलनरत है, पर यह सही नहीं की अधिकारी कर्मचारी अपने रिश्तेदारों को अनुकंपा नियुक्ति दे रहे। सरकार के समक्ष जो भी शिकायत आई है उनका समाधान किया गया है।
सदन की कार्यवाही 5 मिनट को स्थगित हुई इसके बाद फिर शुरू हो गई। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने फिर उठाया रास्ता रोकने का मामला, कहा- विधायकों को विधानसभा आने से रोका जा रहा है।
भाजपा विधायकों ने सदन में पीएम आवास के मुद्दे पर स्थगन लाया है। कहा, प्रदेश में 16 लाख पीएम आवास नहीं बने। हितग्राहियों को आवास का लाभ नहीं मिलने से लोगो को दिक्कतें हो रही है। स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की है