रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम करप में आयोजित कोसरिया मरार (पटेल) समाज के महासम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर कांकेर जिले के विकास के लिए 143 करोड़ 92 लाख रूपये के 95 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री द्वारा 110 करोड़ 15 लाख रूपये के 76 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 33 करोड़ 77 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम करप में आयोजित कार्यक्रम में 110 करोड़ 15 लाख रूपये के 76 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिसमें नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत साल्हेभाट-सारण्डा मार्ग के 1/4 किलोमीटर पर कंक नाला में उच्च स्तरीय सेतुमय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत 05 करोड़ 89 लाख रूपये, मावलीपारा-मांडाभर्री-बांगाबारी मार्ग के 4/2 किलोमीटर पर कुकरेल नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण लागत 07 करोड़ 19 लाख रूपये, ग्राम कुम्हानखार-झुलनातेन्दु मार्ग पर 1/2 एवं 2/4 किलोमीटर में कुकरेल नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत 05 करोड़ 96 लाख रूपये, लेण्डारा-ठेमा मार्ग पर 1/6 किलोमीटर पर जामपानी नाला एवं 2/10 किलोमीटर पर बंजारा नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत 05 करोड़ 38 लाख रूपये, बांसपतर से तिरियापानी मार्ग के 1/10, 4/6, 6/6, 9/8 एवं 8/10 किलोमीटर पर टूरी नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत 21 करोड़ 03 लाख रूपये आदि कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 33 करोड़ 77 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण भी किया गया, जिनमें जिला चिकित्सालय कांकेर में 11 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से स्थापित एम.आर.आई मशीन, कुम्हानखार से झुलनातेन्दु मार्ग में 05 करोड़ 20 लाख 82 हजार रूपये से निर्मित 7.40 किलोमीटर लंबाई के सड़क, जामगांव से डब्बीपानी मार्ग में 77 लाख रूपये से बनाये गये 2.41 किलोमीटर सड़क, दबेना-डुड़ूमबाहरा-बादल मार्ग में 02 करोड़ 15 लाख रूपये से निर्मित 9.08 किलोमीटर सड़क, कन्हनपुरी से अमोड़ा मार्ग में 04 करोड़ 17 लाख रूपये से बनाये गये 08 किलोमीटर सड़क, अमोड़ा से झलियामारी मार्ग में 03 करोड़ 70 लाख रूपये से निर्मित 7.50 किलोमीटर लंबाई की सड़क, सारवण्डी से मावलीपारा मार्ग में 05 करोड़ 23 लाख रूपये से बनाये गये 09 किलोमीटर लंबाई सड़क तथा कोदागांव गौठान में 07 लाख 06 हजार रूपये से बनाये गये पशु आश्रय स्थल, शीतला मंदिर दसपुर में 05 लाख 50 हजार रूपये से देवगुड़ी निर्माण, फेसिंग एवं हैण्डपंप खनन कार्य तथा कोकानपुर मावली माता मंदिर में 05 लाख 50 हजार रूपये से देवगुड़ी निर्माण, फेसिंग एवं हैण्डपंप खनन सहित अनेक कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मनोज मण्डावी, संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, पूर्व विधायक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष शंकर धुरवा, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, गौसेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, पर्यटन मंडल के सदस्य नरेश ठाकुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा मरार समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।