भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा

भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा

जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिया किशिदा दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं.

नई दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जापानी पीएम का स्वागत किया.

इस दौरे पर किशिदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे और जापान की हिंद-प्रशांत रणनीति पर बयान भी देंगे.

दोनों प्रधानमंत्री के दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में बाल बोधी वृक्ष पर जाने का भी कार्यक्रम है.

साल 2006 से दोनों देश सालाना सम्मेलन आयोजित करते आ रहे हैं. आख़िरी समिट मार्च 2022 में आयोजित की गई थी.

किशिदा ने यात्रा पर निकलने से पहले जारी बयान में कहा कि अपने दौरे पर वो मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए नई योजना का एलान करेंगे.

National