crude oil (कच्चे तेल) के दाम 16.75 रुपये घटने पर भी जनता को फायदा क्यों नहीं मिला: कांग्रेस

crude oil (कच्चे तेल) के दाम 16.75 रुपये घटने पर भी जनता को फायदा क्यों नहीं मिला: कांग्रेस

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पिछले 305 दिनों में crude oil (कच्चे तेल) की कीमत में 16.75 रुपये प्रति लीटर की कमी आई, लेकिन इसका फायदा देश के आम लोगों को क्यों नहीं दिया गया है?.

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह सवाल भी किया कि रूस से crude oil (कच्चा तेल) निजी क्षेत्र के किन लोगों ने आयात किया और किस दर पर आयात किया?.

National