चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मध्यपूर्व में एक दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे ईरान और सऊदी अरब आपसी संबंधों को और मजबूत करेंगे.
चीन के सरकारी मीडिया में आई ख़बर के अनुसार, मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से फ़ोन पर बात की.
राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देश अच्छे पड़ोसी की तरह बर्ताव करेंगे और बीजिंग में हुई बातचीत के आधार पर अपने संबंधों को सुधारना जारी रखेंगे.
शी जिनपिंग ने कहा कि सऊदी अरब और ईरान के बीच वार्ता की फॉलोअप प्रक्रिया को जारी रखने में मदद देने के लिए चीन तैयार है.