इस साल बिना ‘मेहरम’ के हज करने जाएंगी 4,314 भारतीय महिलाएं

इस साल बिना ‘मेहरम’ के हज करने जाएंगी 4,314 भारतीय महिलाएं

इस साल 4,314 भारतीय मुस्लिम महिलाएं बिना मेहरम (पुरुष अभिभावक) के हज करने जाएंगी.

साल 2018 में नियमों में बदलाव किए गए थे जिसके तहत हज करने जाने वाली महिलाओं के लिए साथ में पुरुष अभिभावक होने की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया गया था. उसके बाद से ये हज पर जाने वाली महिलाओं की ये सबसे बड़ी संख्या है.

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि हज तीर्थयात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य जांच के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. सरकारी डॉक्टर इनकी स्क्रीनिंग करेंगे.

हर साल पूरी दुनिया से 25 से 30 लाख हज यात्री सऊदी अरब में मक्का जाते हैं. हज यात्रियों की संख्या के मामले में भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है.

National