अभनपुर में चलती कार में लगी आग, दोनों युवक बाल-बाल बचे

अभनपुर में चलती कार में लगी आग, दोनों युवक बाल-बाल बचे

रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में मोहन ढाबा के पास फ्लाइओवर के नीचे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार से धुआं उठता देख कार में सवार दोनों युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को साइड में रोककर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में पूरी कार आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई।

आग की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार धू-धू कर जलती दिखाई दे रही है।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल अभनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Chhattisgarh