एक विलन ‘एक हीरो” के खिलाफ चुनाव लड़ेगा

एक विलन ‘एक हीरो” के खिलाफ चुनाव लड़ेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 23 साल के इतिहास में ये पहला ऐसा चुनाव होगा, जब छॉलीवुड के दो स्टार आमने-सामने होंगे। छतीसगढ़िया फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने कुछ महीने पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है। चर्चा है कि धरसींवा से उनका टिकट फाइनल है। इलाके में उन्होंने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। इधर आज शाम छत्तीसगढ़ी फिल्मों में विलेन के तौर पर मशहूर मनमोहन सिंह ठाकुर ने ऐलान कर दिया है कि वे अनुज शर्मा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे। चाहे निर्दलीय ही क्यों न हो? उन्होंने फेसबुक पर भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि एक ‘विलेन’ एक ‘हीरो’ के खिलाफ चुनाव लड़ेगा।

मनमोहन सिंह ठाकुर चैलेंज करते हुए कहते हैं कि रीयल लाइफ हीरो कितने नकली है, वे जनता को बताएंगे। गब्बरा और गिरधारी पांडे के नाम से मशहूर मनमोहन सिंह ठाकुर के इस चैलेंज को लेकर पद्मश्री एक्टर अनुज शर्मा से जब बात की, तो उन्होंने सिर्फ ‘नो कमेंट’ कहा। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर एक्टर अनुज शर्मा और मनमोहन सिंह ठाकुर दोनों पांच फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिनमें ‘मोर छइयां भुइंयां’, ‘झन भूलौ मां-बाप ल’, ‘तहूं दीवाना-महूं दीवाना’ और ‘टूरी नंबर वन’ शामिल है। इन पांचों ही फिल्मों में अनुज शर्मा हीरो और मनमोहन सिंह ठाकुर विलेन की भूमिका में नजर आए हैं।

Chhattisgarh