Aaj ka Panchang 13 October 2023:
हिंदू कैलेंडर में पंचांग एक जरूरी हिस्सा होता है. यह महीने की तीस तिथियों और पांच अंगों (वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण) से मिलकर बनता है. दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में हर प्रकार की जानकारी प्रदान करता है।
आइये जानते हैं 13 अक्टूबर 2023 का पंचाग… सूर्योदय- 06:20 एएमसूर्यास्त- 05:54 पीएमवार- शुक्रवारपक्ष- कृष्ण पक्षतिथि- चतुर्दशी, 09:50 पीएम तकनक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी, 02:11 पीएम तकयोग- ब्रह्म, 10:06 एएम तक करण- विष्टि, 08:54 एएम तकअशुभ मुहूर्त दुष्टमुहूर्त 08:39:07 से 09:25:23 तक, 12:30:24 से 13:16:39 तककुलिक 08:39:07 से 09:25:23 तककंटक 13:16:39 से 14:02:54 तकराहु काल 10:40:32 से 12:07:16 तककालवेला/अर्द्धयाम 14:49:09 से 15:35:25 तकयमघण्ट 16:21:40 से 17:07:55 तकयमगण्ड 15:00:43 से 16:27:27 तकगुलिक काल 07:47:05 से 09:13:49 तकशुभ मुहूर्तअभिजीत: 11:44:08 से 12:30:24 तकग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से किसी महीने में 31 और किसी महीने में 1 दिन होते हैं. अगर हम हिंदू कैलेंडर की बात करें तो उसके हिसाब से हर माह में 1 दिन ही होते हैं, जिन्हें तिथि कहा जाता है. ये तिथियां दो पक्षों में होती हैं. इनमें से एक पक्ष को शुक्ल और एक पक्ष को कृष्ण कहा जाता है. ये 15-15 दिन के होते हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से इन तिथियों को प्रतिप्रदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी और एक पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या और दूसरे पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है. इन्हीं सब के आधार पर पंचांग बनता है.