नया रायपुर विकास प्राधिकरण की अधिपत्य की भूमि को सरपंच इन्द्रकुमार साहू ग्राम पंचायत बेन्द्री जनपद पंचायत अभनपुर द्वारा फर्जी अनुबंध पत्र की जाँच कर सरपंच पद से बर्खास्त करने बाबत कलेक्टर जिला रायपुर जन चौपाल में आवेदक गजेन्द्र साहू द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अभनपुर को अन्तरण कर मामले की जाँच कराई गई जिसमे नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अभिमत ली गई है जिसमे स्पष्ट है कि नवा रायपुर विकास प्राधिकरण की अधिपत्य की भूमि है ग्राम पंचायत बेन्द्री को भूमि आवंटन हेतु अनापत्ति प्रदान नही किया गया है, जाँच में हल्का पटवारी प्रतिवेदन के तहसीलदार अभनपुर से प्रतिवेदन में स्पष्ट है आबंटन की गई भूमि नया रायपुर विकास प्राधिकरण की है तथा 10 वर्ष पट्टा अनुबंध करने से पूर्व कलेक्टर से स्वीकृति आवश्यक है तत्तपश्चात अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर द्वारा अनावेदक इन्द्रकुमार नोटिस जारी कर पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया गया एस.डी.एम. द्वारा जारी अनुशंसा के अनुसार इन्द्रकुमार साहू द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तथा तहसीलदार अभनपुर के अभिमत से सहमति प्रदान करते हुए जन चौपाल मे शिकायत नरतीबद्ध कर कलेक्टर महोदय रायपुर को सम्प्रेषित किया गया है।
कलेक्टर रायपुर द्वारा उपसंचालक पंचायत संचालनालय रायपुर को अन्तरण कर मामले की जाँच अधिकारी सहायक मतस्य अधिकारी रायपुर जे. पी. साहू को नियुक्त किया गया श्री साहू द्वारा आवेदक अनावेदक को सूचित मोबाईल वाट्सएप के माध्यम से दी गई कि दिनॉक 11-09-2023 को ग्राम पंचायत बेन्द्री 10.30 उपस्थिति सूचनी दी गई आवेदक गजेन्द्र साहू द्वारा लिखिम मे जाँच अधिकारी को सूचना दी गई कि जाँच स्थल ग्राम पंचायत बेन्द्री के स्थान पर जनपद पंचायत भवन अभनपुर करने की माँग की गई जिसमे सुरक्षा की असहजता होने का जिक किया गया परंतु जाँच दल द्वारा स्थल परिवर्तन नही करने पर अडिग रहे तत्तपश्चात आवेदक गजेन्द्र साहू द्वारा उपपंजीयक नया रायपुर से आम मुख्तयार नामा आम निष्पादन की मूल कापी प्रदाय कर
ग्राम बेन्द्री निवासी देव कुमार साहू को जाँच में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया आ. मु. देवकुमार साहू द्वारा ग्राम पंचायत भवन मे ग्राम के उपसरपंच शैलेन्द्र यादव पूर्व सरपंच विमल साहू के साथ जाने पर देखा कि सरपंच इन्द्रकुमार साहू द्वारा जाँच अधिकारी तथा गाँव के 50-60 अपने समर्थको के साथ बैठा था तथा जाते ही गाली गलौच शुरू कर दिया दुर्व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी दी गई जिनकी शिकायत राखी थाना मे देवकुमार साहू निवासी ग्राम बेन्द्री द्वारा दर्ज कराई गई है।