रायपुर में AC फटने से हुआ हादसा : ऑटोमेशन आर्ट के संचालक आरिफ मंसूर खान और उनकी महिला सहकर्मी की मौत …

रायपुर में AC फटने से हुआ हादसा : ऑटोमेशन आर्ट के संचालक आरिफ मंसूर खान और उनकी महिला सहकर्मी की मौत …

रायपुर के देवेंद्र नगर सेक्टर-1 में एक मकान की पहली मंजिल पर स्थित होम इंटीरियर डिजाइन ऑफिस में एसी फटने से आग लग गई। इस हादसे में ऑफिस संचालक आरिफ मंसूर खान और उनकी महिला सहकर्मी की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आज शाम को एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। देवेंद्र नगर सेक्टर-1 में स्थित भूपेंद्र जैन के मकान में लगभग 8 बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग प्रथम तल पर स्थित उस किराए के मकान में लगी, जहां ऑटोमेशन आर्ट नाम से एक होम इंटीरियर डिजाइन का ऑफिस चलता था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस आग का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट होना बताया जा रहा है, जिससे पूरे ऑफिस में आग फैल गई।

इस हादसे में ऑटोमेशन आर्ट के संचालक आरिफ मंसूर खान और उनकी महिला सहकर्मी बुरी तरह झुलस गए। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंचा, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया और दोनों घायलों को अंबेडकर अस्‍पताल अस्पताल भेजा गया। हालांकि, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।

ऑफिस से आई जोरदार धमाके की आवाज
जानकारी के अनुसार, ऑफिस से अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई, जिसके बाद वहां आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और अपनी ओर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसे नियंत्रण में लाना मुश्किल हो गया।

फिलहाल, पुलिस और फायर विभाग इस घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके। पुलिस का मानना है कि एसी के शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

Chhattisgarh Crime