रायपुर में एक दिन में 247 बदमाशों पर एक्शन, थानेदार ने हड़काते हुए कहा- कान पकड़ो, नीचे देखो

रायपुर में एक दिन में 247 बदमाशों पर एक्शन, थानेदार ने हड़काते हुए कहा- कान पकड़ो, नीचे देखो

राजधानी रायपुर की पुलिस ने गुरुवार देर रात अपराधियों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया है। रायपुर पुलिस ने 247 आदतन और निगरानी शुदा बदमाश के साथ ही फरार अपराधियों को अलग अलग मोहल्लों से पकड़कर जेल तक पहुंचाया। इस दौरान उरला थाने के TI ने बदमाशों को जमकर हड़काया।

राजधानी रायपुर की पुलिस ने गुरुवार देर रात अपराधियों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया है। रायपुर पुलिस ने 247 आदतन और निगरानी शुदा बदमाश के साथ ही फरार अपराधियों को अलग अलग मोहल्लों से पकड़कर जेल तक पहुंचाया। इस दौरान उरला थाने के TI ने बदमाशों को जमकर हड़काया।

माना जा रहा है कि पुलिस का ये सख्त एक्शन एसएसपी की 3 दिन पहले की बैठक के बाद लिया गया है। इस एक्शन का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उरला थानेदार बृजेश कुशवाहा अपराधियों की परेड करवाते हुए दिख रहे हैं। वे इलाके के गुंडों-बदमाशों को कड़े लहजे में चेतावनी देते दिखे।

TI बृजेश कुशवाहा ने बदमाशों से कहा कि, दोबारा गुंडागर्दी करते दिखना नहीं, सभी कान पकड़ो और नीचे दिखोष थानेदार के इस सख्त रूप को देखकर खौफ में बदमाश उनके निर्देशों का चुपचाप पालन करते भी दिखे।

रायपुर SSP ने ली थी बैठक

दरअसल, 21 नवंबर को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर के थानेदारों को बुलाकर सभी की एक साथ बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने फरार आरोपियों, गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाश, संदिग्ध लोगों, असामाजिक तत्वों पर अपने थाना इलाकों में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस मीटिंग का असर ये रहा कि 48 घंटे के अंदर ही थानेदारों ने अपराधियों की परेड करवा दी।

247 आरोपियों को भेजा गया जेल

रायपुर शहर में कई अपराधों में शामिल 247 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिसके तहत शहर के गली मोहल्लों से उनकी धर-पकड़ करते हुए उन्हें सेंट्रल जेल तक लाया गया। इसमें 195 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी एक्शन लिया गया। इस कार्रवाई को लेकर रायपुर सिटी एडिशनल SP लखन पटले ने जानकारी दी।

कुछ अन्य मामलों में भी एक्शन

रायपुर के अलग-अलग थानों में कुछ अन्य मामलों में पुलिस ने एक्शन लिया है। जिसमें 6 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट, 16 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, 2 आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही 13 स्थायी वारंटी और 15 गिरफ्तारी वारंटी को तामिल किया गया।

Chhattisgarh